नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- जब बाद देश की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV की होती है, तब इस लिस्ट में रेनो ट्राइबर सबसे ऊपर नजर आती है। हालांकि, अभी तक इसकी बिक्री में बड़ा उछाल दखने को नहीं मिला है। हालांकि, इसका नया फेसलिफ्ट मॉडल बेहतर डिजाइन, फीचर्स और दमदार सेफ्टी के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 5,76,300 रुपए है। इस कार को मैनुअल और ऑटोमैटिक वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। ऐसे में आप भी इस 7-सीटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट के माइलेज के बारे में जान लेना चाहिए। दरअसल, HT ऑटो ने इस कार के AMT वैरिएंट का माइलेज टेस्ट किया। इस कार का माइलेज टेस्ट करने से पहले MID को जीरो किया गया। इसके बाद इसे सिटी के अंदर करीब 70.3Km तक दौड़ाया गया। इस दौरान कार की मैक्सिम स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही। जबकि...