नई दिल्ली, फरवरी 24 -- मारुति सुजुकी वैगनआर हैचबैक हमारे देश के जवानों के लिए CSD (Canteen Stores Department) के माध्यम से भी उपलब्ध हो गई है। कैंटीन से कार लेने वाले ग्राहकों को GST में काफी छूट मिलती है, जिस कारण CSD (Canteen Stores Department) ग्राहकों को कारें काफी सस्ते में मिलती हैं। मारुति ने हाल ही में वैगनआर की सीएसडी कीमतों को अपडेट किया है। इसीलिए, आज हम यहां मारुति सुजुकी वैगनआर कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम प्राइस से भी करेंगे, ताकि यह देखा जा सके कि हमारे सैनिक सीएसडी चैनल के माध्यम से वैगनआर खरीदकर कितनी बचत कर सकते हैं? यह भी पढ़ें- मारुति वैगनआर के इस वैरिएंट पर टूटे लोग, डिमांड ऐसी कि बिक्री में आई 20% की उछालफरवरी 2025 में मारुति वैगनआर की CSD प्राइस लिस्ट मारुति वैगनआर की सटीक वैरिएंट-वाइज CSD प्राइस नीचे दी गई ...