नई दिल्ली, मार्च 11 -- अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो BYD आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। जी हां, क्योंकि 2025 BYD Atto 3 भारत में लॉन्च हो चुकी है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसके लिए बुकिंग अमाउंट को सिर्फ 30,000 रुपये रखा है। पहले 3,000 ग्राहक इसे 2024 मॉडल की ही कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन, इसके बाद कंपनी कार की कीमत में इजाफा कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- चंद घंटो का है इंतजार! मार्केट में दस्तक देने आ रही BYD की ये धांसू EVनए 2025 Atto 3 में क्या खास है? नई वेंटिलेटेड सीट्स: अब इस कार में आगे की सीटों के लिए वेंटिलेशन फीचर मिलेगा, जिससे गर्मी में भी ठंडक बनी रहेगी। ऑल-ब्लैक इंटीरियर: पहले के डुअल-टोन थीम की जगह अब ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, जो कार को और ज्यादा प्रीमियम बनाता...