नई दिल्ली, फरवरी 24 -- Infinix Note 40x 5G at Lowest Price: कम रेंज में दमदार कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल फेस्टिवल सेल का फायदा उठा लें। इस सेल में 108MP AI लेंस के साथ आने वाला स्मार्टफोन अभी लॉन्च प्राइस से 3000 रुपये सस्ता मिल रहा है। Infinix के इस फोन में आपको बढ़िया कैमरा के साथ 16GB की बड़ी रैम भी मिल जाएगी। फोन में क्रिस्टल क्लियर साउंड के लिए बढ़िया ड्यूल स्पीकर भी है। यह सेल 28 फरवरी तक ही चलने वाली है, इसके बाद शायद आपको यह डिस्काउंट नहीं मिले। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Infinix Note 40x 5G पर मिलने वाली डील के बारे में: Infinix Note 40x 5G पर तगड़ी छूट ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart इनफिनिक्स के इस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज स्मार्टफोन को 12,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर बेच रहा है। इस फ...