नई दिल्ली, फरवरी 2 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर इंडस्ट्री में हलचल मचाते हुए फेराटो (Ferrato) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Defy 22 को भारत में 1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह स्कूटर 17 जनवरी 2025 को पेश किया गया था। यह OPG Mobility (पहले जिसे Okaya EV के नाम से जाना जाता था) की एक नई प्रीमियम ब्रांड फेराटो (Ferrato) की पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। आइए इस ईवी के बारे में जरा विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- ई-बाइक बनाने वाली इस कंपनी ने खोले 10 नए शोरूम, इन बड़े शहरों तक बनाई अपनी पहुंच फेराटो (Ferrato) ब्रांड खासतौर पर हाई-एंड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर ध्यान देगा। इसका खुद का अलग डीलरशिप नेटवर्क होगा। आइए जानते हैं कि फेराटो डिफी 22 (Ferrato Defy 22) किन खास फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आती है।1- स्टाइलिश डिजाइन औ...