नई दिल्ली, मई 3 -- Smartwatch खरीदना है लेकिन बजट 1000 रुपये से कम है, तो Amazon Great Summer Sale में आपकी तलाश खत्म हो सकती है। सेल में पॉपुलर ब्रांड्स की वॉच बेहद कम कीमत में मिल रही है। यहां हमने ऐसी स्मार्टवॉच की लिस्ट तैयार की है, जो सेल में 1000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रही हैं। लिस्ट में नॉइज, बोट और फायर-बोल्ट जैसे पॉपुलर ब्रांड्स की स्मार्टवॉच शामिल हैं। देखें लिस्ट... Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus अमेजन ग्रेट समर सेल में यह स्मार्टवॉच 999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसमें 1.83 इंच डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, एआई वॉयस असिस्टेंट, ढेर सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स, 100 स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट, IP67 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। Noise Pulse 2 Max अमेजन ग्रेट समर सेल में यह स्मार्टवॉच 999 रुपये में खरीदन...