नई दिल्ली, जून 27 -- अगर आप यह सोचकर टेंशन-फ्री हैं कि आपका पर्सनल डाटा एकदम सेफ है, तो आपके लिए एक बड़ी चेतावनी सामने आई है। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि केवल 99 रुपये में एक टेलीग्राम बॉट लोगों का पर्सनल डाटा बेच रहा है। यह डेटा इतना सेंसिटिव है कि इसमें आधार नंबर, वोटर आईडी, पैन कार्ड, एड्रेस और पैरेंट्स का नाम तक शामिल है। Digit वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक यह टेलीग्राम बॉट, जिसका नाम सुरक्षा कारणों से बताया नहीं गया है, बेहद खतरनाक तरीके से सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिए पूरा प्रोफाइल निकाल कर दे रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस बॉट को टेस्ट किया गया और केवल कुछ सेकेंड्स में संबंधित व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, वर्तमान और पुराने पते, ऑप्शनल मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ी जानकारी सामने आ गई। यह बॉट जानकारी केवल 99 रुपये में बेच ...