नई दिल्ली, जुलाई 14 -- भारत में SUV का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा और यह बात ताजा बिक्री आंकड़ों से साबित हो रही है। वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून 2025) में SUV सेगमेंट ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत दिखाई है। लेकिन, इस बार मुकाबला बेहद कांटे का रहा। खासकर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) के बीच, जिनके बीच सिर्फ 618 यूनिट का अंतर रहा। वहीं, कुछ लोकप्रिय SUV की बिक्री में गिरावट भी दर्ज की गई है। आइए इस तिमाही की टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV के बारे में जानते हैं। यह भी पढ़ें- क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा को टक्कर देने वाली ये SUV हो गई Rs.95000 सस्ती1. हुंडई क्रेटा- 47,662 यूनिट (3% बढ़ोतरी) हुंडई (Hyundai) की यह मिडसाइज SUV फिर से नंबर-1 बनी है। इलेक्ट्रिक वैरिएंट लॉन्च के बाद और बढ़त ...