गोरखपुर, मार्च 6 -- -गोरखपुर में शराब की 580 दुकानों के लिए आया था 15342 आवेदन -लाटरी से बाहर हुए लोगों का 70 करोड़ से अधिक रकम आबकारी विभाग के खजाने में गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता आबकारी विभाग द्वारा गोरखपुर में 580 दुकानों के लिए आए 15368 आवेदनों के बीच लाटरी प्रक्रिया गुरुवार को गोरखपुर क्लब में सिर्फ 60 मिनट में पूरी हो गई। जिन्हें दुकानें मिलीं वे तो उछल पड़े लेकिन लाटरी से बाहर हुए लोगों के चेहरों पर निराशा दिखी। लाटरी से बाहर हुए लोगों द्वारा जमा किये गए करीब 70 करोड़ रुपये विभाग के खजाने में जमा हो गया है। अब कोई दुकान छोड़ेगा तो लाटरी की प्रक्रिया दोबारा होगी। आबकारी आयुक्त डॉ.आदर्श सिंह द्वारा जारी आदेश के क्रम में गोरखपुर में शराब की दुकानों की लॉटरी गुरुवार को दिन में 2 से 3.45 बजे के बीच नियत थी। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, एसएस...