नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। हालांकि कोलकाता के फैंस को लंबे समय बाद ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच देखने को मिलेगा। कोलकाता में 1948 के बाद से अब तक के दो टेस्ट मैचों के बीच का सबसे लंबा अंतराल खत्म होने जा रहा है। भारत ने पिछली बार 2019 में इस मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जिसके बाद से भारतीय टेस्ट टीम इतनी बदल गई है कि उस मैच की प्लेइंग इलेवन से सिर्फ एक खिलाड़ी मौजूदा टीम में शामिल है, कुछ खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं, जबकि कई अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। भारतीय टीम ने ईडन गार्डन्स में 2019 में टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद से भारतीय टीम ने 18 सीरीज खेली है लेकिन कोलकाता के ...