नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- मारुति सुजुकी की कॉम्पैक्ट SUV फ्रोंक्स इस सेगमेंट में लगातार बेहतरीन सेल्स के साथ आगे बढ़ रही है। ये सेगमेंट में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा के बाद तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इस SUV की पिछले 6 महीने यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान 76,805 यूनिट बिक चुकी हैं। यानी हर महीने इस SUV को 12,800 ग्राहक खरीद रहे हैं। इस महीने कंपनी इस पर 88,000 रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। इसके टर्बो वैरिएंट पर कुल 88,000 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं, जिसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 43,000 रुपए कीमत की वेलोसिटी एडिशन एक्सेसरीज शामिल हैं। बता दें कि फ्रोंक्स की नई एक्स-शोरूम कीमत 6,84,900 रुपए हो चुकी है।मारुति फ्रोंक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति फ्रोंक्स में 1.0-लीटर टर्बो बूस्ट...