सीवान, मई 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के 1448 ग्रामीण मौजा में विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त का कार्य चल रहा है। पहले फेज में 230 मौजों में किस्तवार कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, अबतक सिर्फ 52 प्रतिशत रैयतों ने ही अपने भूखंड का दस्तावेज व वंशावली प्रपत्र 2 व 3 में अपलोड कराया है। शेष रैयतधारियों से विभाग के वेबसाइट पर अपना स्वघोषणा व वंशावली अपलोड कराने की अपील जिला प्रशासन ने की है। रैयतधारियों को अपलोड करने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही तो वह संबंधित शिविर प्रभारी से संपर्क कर अपना भूखंड का कागजात-रसीद व वंशावली जमा कराते हुए अपलोडिंग करा सकते हैं। वहीं, 19 विशेष सर्वेक्षण शिविर कार्यालय के अनुसार, सीवान सदर प्रखंड में सीवान सदर का सामुदायिक भवन रघुहाता, सिसवन का पंचायत सरकार भवन रामगढ़ मेंहदार, हसनपुर...