गोरखपुर, अक्टूबर 22 -- सिर्फ पांच हजार रुपये का ऑनलाइन लोन लेना एक युवक को इतना महंगा पड़ गया कि वह साइबर ठगों के जाल में फंसकर करीब 6.50 लाख रुपये गंवा बैठा। ठगों ने न केवल बार-बार पैसों की मांग की, बल्कि मोबाइल डेटा का दुरुपयोग कर उसकी और उसके परिचितों की अश्लील फोटो बनाकर व्हाट्सऐप पर भेजने लगे। मामला साइबर थाना गोरखपुर में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, युवक ने 11 मई 2025 को "Comet Rupee" नामक लोन ऐप डाउनलोड कर 5,000 रुपये का लोन लिया था। कुछ दिनों बाद एक अज्ञात नंबर से कॉल आई और कहा गया कि भुगतान अधूरा है, इसलिए 3,487 रुपये जमा करने होंगे। उसने रकम भेज दी, लेकिन फिर 5,000 रुपये और मांगे गए। इसी तरह बार-बार झांसा देकर उससे पैसे वसूले जाने लगे। इस बीच ठगों ने लोन ऐप के जरिए युवक के कॉन्टैक्ट नंबर और फोटो गैलरी तक पहु...