रांची, अगस्त 4 -- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन के पिता शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा था। शिबू सोरेन, जिन्हें प्यार से 'दिशोम गुरु' कहा जाता है, ने अपने जीवन की शुरुआत महज पांच रुपये से की थी। वे अपने घर से सिर्फ पांच रुपये लेकर निकले और अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की। उन्होंने अपनी पार्टी बनाई और नए झारखंड की कहानी गढ़ी।पिता की हत्या और जीवन का नया मोड़ शिबू सोरेन का बचपन आसान नहीं था। उनके पिता की हत्या ने उन्हें कम उम्र में ही जीवन की कठोर सच्चाइयों से रूबरू करा दिया। घर की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि उनके पास हजारीबाग जाने के लिए किराया तक नहीं था। उन्होंने अपने बड़े भाई राजाराम से पांच रुपये मांगे। लेकिन घर में पांच रुपये तक नहीं थे। लेकिन राजाराम ने ह...