बिजनौर, फरवरी 25 -- अफसरों के प्रयास के बावजूद जिले के किसानों ने अब तक 44 प्रतिशत ही फार्मर रजिस्ट्री कराई है। फार्मर रजिस्ट्री कराने को किसानों द्वारा प्राथमिकता न दिया जाना चिंता का विषय है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जिले में सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी है। जन सूचना केन्द्र पर पहुंचकर किसानों को फार्मर रजिस्ट्री करानी है। फार्मर रजिस्ट्री कराने वाले किसानों को ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा। विभागीय अधिकारी किसानों के बीच पहुंचकर किसानों को जागरुक कर रहे हैं कि फार्मर रजिस्ट्री जन सूचना केन्द्र पर पहुंचकर कराए। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों के गांवों में जाकर कैम्प कर रहे हैं और किसानों को जागरुक कर रहे हैं ताकि वह फार्मर रजिस्ट्री कराने क...