लखनऊ, दिसम्बर 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति का ब्योरा भेजना में लापरवाही कर रहे हैं। डिजिटल रजिस्टर पर कुल 1.32 लाख परिषदीय स्कूलों में से 38124 विद्यालयों ने ही छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की है। सिर्फ 30 प्रतिशत विद्यालयों ने ही ऑनलाइन हाजिरी का ब्योरा डिजिटल रजिस्टर पर दर्ज किया है। जिन जिलों में सबसे ज्यादा छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी दर्ज की गई है, उसमें कौशांबी में 98 प्रतिशत, प्रयागराज में 86 प्रतिशत, बागपत में 74 प्रतिशत, बुलंदशहर में 73 प्रतिश्त और भदोही में 69 प्रतिशत बच्चों की हाजिरी डिजिटल रजिस्टर में दर्ज की गई। वहीं उन्नाव में सबसे कम 0.66 प्रतिशत, गोंडा में 0.64 प्रतिशत, महराजगंज में 0.62 प्रतिशत, महोबा में 1.48 प्रतिशत और श्रावस्ती में 2.81 प्र...