बेंगलुरु, जून 4 -- बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और इसे पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय दिया है। मुख्यमंत्री का कहना है कि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि स्टेडियम में इतनी बड़ी भीड़ आ जाएगी। स्टेडियम की क्षमता सिर्फ 35 हजार लोगों की है, जबकि विक्ट्री सेलिब्रेशन कार्यक्रम में दो से तीन लाख लोग आ गए। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "मैं इस घटना का बचाव नहीं करना चाहता। हमारी सरकार इस पर राजनीति नहीं करेगी। मैंने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं और 15 दिन का समय दिया है। लोगों ने स्टेडियम के गेट भी तोड़ दिए। भगदड़ मच गई। ...