नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- BMW मोटार्ड (BMW )Motorrad ने भारत में अपनी लोकप्रिय स्ट्रीटफाइटर बाइक 2025 BMW S 1000 R को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 19.90 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है। इसके साथ ही इसमें डिजाइन और मैकेनिकल दोनों लेवल पर बड़े अपडेट दिए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इस बाइक के फीचर्स और इंजन की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लोहालाट निकली मारुति की ये फौलादी SUV, क्रैश टेस्ट में मिले पूरे 5-स्टार इंजन और परफॉर्मेंस इस न्यू S 1000 R बाइक में 999cc, लिक्विड-कूल्ड, 4-सिलेंडर इंजन लगा है, जो 11,000rpm पर 170bhp की पावर और 9,250rpm पर 114Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सिर्फ 3.2 सेकेंड में 0-100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph (इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड) है। नया शॉर्ट फाइनल-ड...