नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- चीन की दिग्गज टेक कंपनी शियोमी (Xiaomi) ने अपने ऑटोमोबाइल डिविजन में बड़ा धमाका कर दिया है। 26 जून 2025 को लॉन्च हुई कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी शियोमी YU7 (Xiaomi YU7) SUV ने रिकॉर्ड कायम किया। लॉन्च के सिर्फ 3 मिनट के अंदर 2 लाख से ज्यादा ऑर्डर मिले और पहली ही घंटे में यह आंकड़ा 2.9 लाख तक पहुंच गया। इस SUV को सीधा मुकाबला टेस्ला मॉडल Y (Tesla Model Y) से माना जा रहा है। यह भी पढ़ें- Rs.1 लाख से Rs.2 लाख तक डिस्काउंट, मारुति की इन 6 कारों को सस्ते में खरीदने का मौकाडिजाइन और लुक्स Xiaomi YU7 का डिजाइन कंपनी की पहली EV SU7 सेडान से प्रेरित है। इसमें स्पोर्टी और प्रीमियम टच का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसमें वाइड फ्रंट ग्रिल और अग्रेसिव एयर इनटेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें स्लोपिंग रूफलाइन और कूप...