नई दिल्ली, अगस्त 13 -- Yatra Online share: टूर एंड ट्रैवल से जुड़ी कंपनी- यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में तेजी का सिलसिला जारी है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को बीएसई पर यात्रा ऑनलाइन के शेयर में 16 प्रतिशत की तेजी आई और भाव 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर Rs.159.17 पर पहुंच गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। शेयर ने 2 फरवरी, 2024 को Rs.193.95 का ऑल टाइम हाई टच किया था।कंपनी के तिमाही नतीजे यात्रा ऑनलाइन के शेयरों में तेजी कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे के बाद आई है। सिर्फ तीन कारोबारी दिन में यह शेयर 66 पर्सेंट बढ़ गया है। जून 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने शानदार आय की घोषणा की। इस तिमाही में भारत की सबसे बड़ी कॉर्पोरेट ट्रैवल सर्विस प्रोवाइडर यात्रा ऑनलाइन ने साल-दर-साल प्रॉफिट में 296 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। कंपनी का होटल और ...