नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नए साल के दिन जब तक कुछ मीठे में ना हो, तब तक बात नहीं बनती। कहते हैं हर स्पेशल दिन की तरह अगर न्यू ईयर वाले दिन भी कुछ मीठा खा कर शुरुआत की जाए, तो पूरा साल अच्छा जाता है। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, वो अलग मामला है लेकिन नए साल पर मिठाई खाने की परंपरा तो चलती आ रही है। कई लोग घर में गाजर का हलवा बनाते हैं या कोई मिठाई बनाते हैं। अगर आपने अभी तक कोई मिठाई नहीं बनाई है, तो घर में फटाफट से कलाकंद बना सकती हैं। इसे बनाने के लिए बस आपको 3 चीजों की जरूरत होगी और बहुत ही टेस्टी, दानेदार कलाकंद बनकर तैयार हो जाएगा। श्रेया जैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बड़ी ही कमाल की लास्ट मिनट रेसिपी शेयर की है, आइए जानते हैं।सिर्फ 3 चीजों से बन जाएगा दानेदार कलाकंद मुंह मीठा करने के लिए आप घर पर ही बाजार जैसा कलाकंद बना सकती है...