नई दिल्ली, जून 22 -- अमेरिका के रक्षा विभाग यानी कि पेंटागन ने शनिवार को खुलासा किया कि अमेरिका ने ऑपरेशन मिडनाइट हैमर (Operation Midnight Hammer) के तहत केवल 25 मिनट में ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान पर सटीक और विनाशकारी हमले किए। पेंटागन के अनुसार, इस हमले में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया है कि आम नागरिक को इसमें नुकसान नहीं हुआ है। अमेरिकी रक्षा प्रमुख ने कहा कि उनका देश युद्ध नहीं चाहता और उसने ईरानी सैनिकों या लोगों को निशाना नहीं बनाया है। अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बॉम्बर्स को पहले पश्चिम दिशा में उड़ान भरते हुए दिखाया गया, ताकि ईरान को भ्रम हो कि कोई हमला नहीं हो रहा। फिर वे अचानक दिशा बदलकर इजरायल के वायु क्षेत्र के पास पहुंचे, जहां से उन्होंने हमला शुरू किया। अमेरिका ...