नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- विटामिन सी से भरपूर नींबू कई चीजों में इस्तेमाल होता है। ये शरीर को डिटॉक्सिफाई करता है और इम्यूनिटी भी बूस्ट करता है। तभी रोजाना नींबू लेने के बहुत फायदे बताए जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आपके लीवर के लिए भी फायदेमंद है? उदाहरण के लिए देखें तो आजकल नॉन एल्कोहोलिक फैटी लीवर (NAFLD) की समस्या बहुत आम हो गई है। ऐसे में अगर खास तरीके से नींबू का सेवन किया जाए, तो काफी फायदा हो सकता है। डॉ नवनीत कौर भाटिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बड़ा ही कमाल का आयुर्वेदिक नुस्खा शेयर किया है, जिसे 21 दिनों तक ट्राई करने पर आपको ढेरों हेल्थ बेनिफिट्स मिल सकते हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।सिर्फ 21 दिनों तक ऐसे खा लें नींबू डॉ नवनीत बताती हैं कि आयुर्वेद के अनुसार अगर नींबू को कुछ चीजों के साथ मिलाकर रोजा...