नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिसे गरीबों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया था। ऐसी ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) भी है। इस योजना के तहत सिर्फ 20 रुपये प्रति वर्ष के प्रीमियम पर 2 लख रुपये का बीमा कवर मिलता है। योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।पहले कार्यकाल में हुआ था लॉन्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में इस योजना को लॉन्च किया था। इसके तहत दुर्घटना के कारण मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में 18-70 वर्ष की आयु के लोगों को 2 लाख रुपये तक का आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता कवर दिया जाता है। इस योजना का न्यूनतम प्रीमियम 2 रुपये प्रति माह से कम है। योजना का कवर 1 जून से 31 मई तक एक वर्ष की अवधि के लिए होगा, जिसके लिए निर्धारित प्रपत्रों पर नामित व्यक्तिगत बैंक/ डाकघर खाते से...