नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- महिंद्रा एक तरफ जहां अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है। तो वो इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी पूरा ध्यान दे रही है। दरअसल, कंपनी ने महिंद्रा चार्ज_इन को 180 kW आर्किटेक्चर के आस-पास बने एक देशव्यापी फास्ट-चार्जिंग फ्रेमवर्क के तौर पर तैयार किया है। यह मुख्य रूट पर लगातार EV इस्तेमाल को सपोर्ट करता है। 2027 के आखिर तक 1000 चार्जिंग पॉइंट का टारगेट 250 स्टेशनों के स्टेज्ड रोलआउट के जरिए पूरा किया जाएगा। लोकेशन हाईवे पर आने-जाने वालों और ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों के लिए पहले से पता चलने वाले एक्सेस पैटर्न की तरफ मुड़ती हैं। हर साइट एक जैसे 180 kW स्पेसिफिकेशन पर काम करेगी। ऑपरेशनल प्लानिंग में डुअल-गन चार्जर शामिल हैं जो एक लोकेशन पर चार EV को एक साथ चार्ज करने में हर एक में दो कनेक्टर वाली दो यूनिट के ...