नई दिल्ली, जुलाई 29 -- रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल का आईपीओ पिछले साल खासा चर्चा में था। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 22 अगस्त 2024 को खुला था और यह 26 अगस्त तक ओपन रहा। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल पिछले साल जब आईपीओ मार्केट में उतरी, उस समय कंपनी के सिर्फ दो शोरूम थे। साथ ही, कंपनी के परमानेंट कर्मचारियों की संख्या 8 थी। कंपनी को अभी शेयर बाजार में एक साल भी पूरे नहीं हुए हैं, लेकिन इसके शेयरों का बुरा हाल है। पिछले 11 महीने में कंपनी के शेयर 55 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के शेयर मंगलवार 29 जुलाई को 4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 54.10 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 11.99 करोड़ रुपये तक का था। IPO में 117 रुपये था शेयर का दामरिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल के आईपीओ में शेयर का दाम 117 रुपये था। कंपनी के शेयर 29 अ...