नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- टीवी इंडस्ट्री में शादियों की कई कहानियां सुर्खियां बटोरती हैं, लेकिन एक ऐसी भी शादी रही जिसने पूरे देश को चौंका दिया। यह रिश्ता बेहद भव्य अंदाज में सबके सामने शुरू हुआ और सिर्फ दो महीनों में ही टूट गया। शादी और तलाक दोनों ही राष्ट्रीय मीडिया की हेडलाइन बने। उस वक्त यह मामला इतना चर्चित था कि हर चैनल पर इसकी चर्चा होती रही।प्रेम कहानी बात है 'सपना बाबुल का... बिदाई' फेम एक्ट्रेस सारा खान और एक्टर अली मर्चेंट की। दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे और 2010 में 'बिग बॉस 4' का हिस्सा बने। शो के दौरान ही उन्होंने घर के अंदर शादी करने का फैसला लिया। उस समय सारा महज़ 19 साल की थीं और अली 23 साल के। यह पहली बार था जब किसी रियलिटी शो में कैमरों के सामने शादी हुई थी।बिग बॉस हाउस में हुई शादी बिग बॉस के घर में इस्लामिक रीति-रिव...