नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- आज कल सिनेलवर्स साउथ कोरियन ड्रामा ज्यादा देख रहे हैं। यही कारण है कि हम आपके लिए एक ऐसी कोरियन सीरीज लेकर आए हैं जिसकी आईएमडीबी रेटिंग 9 है। ये एक रोमांटिक सीरीज है। साल 2018 में रिलीज हुई थी और इसके सिर्फ कुल 16 एपिसोड्स हैं। आइए आपको इस सीरीज के बारे में और बताते हैं।सीरीज का नाम इस रोमांटिक सीरीज का नाम है 'माय मिस्‍टर' है। कहानी शुरुआत थोड़ी धीमी होती है। ये कोरियन ड्रामा का स्टाइल है, लेकिन धीरे-धीरे कहानी रफ्तार पकड़ती है और हैप्पी एंडिंग होती है।किस ओटीटी पर है ये सीरीज? 'माय मिस्‍टर' वेब सीरीज दो ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्‍स पर है। आप इसे नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।बेस्ट ड्रामा का अवॉर्ड 'माय मिस्टर' में ली सन-क्यूं और ली जी-यूं ने लीड रोल प्ले किया है। वहीं किम वोन-सियोक ने इसे डायरेक्ट किया...