नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिवाली का मौका है, ऐसे में जमकर पेट पूजा तो बनती है। लेकिन टेस्ट के साथ हेल्थ भी बनी रहे, ये ज्यादा जरूरी है। इसके लिए आप कुछ स्पेशल रेसिपीज बनाकर तैयार कर सकती हैं, जो टेस्टी भी हैं और हेल्दी भी। अब नमकीन की ही बात करें, तो त्योहारों पर मेहमानों के लिए या फैमिली में ही, सर्व तो करना पड़ता है। लेकिन ज्यादा ऑयली, मसालेदार नमकीन ना सेहत के लिए अच्छा है और स्वाद भी कुछ खास नहीं होता। तो क्यों ना फटाफट घर पर ही बना कर रख लें? आज जो रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, इसे बनाने में मुश्किल से 15-20 मिनट का टाइम लगेगा। थोड़े से तेल में ही इतना टेस्टी नमकीन तैयार हो जाएगा कि लगेगा ही नहीं घर पर बनाया है। तो चलिए जानते हैं।नो फ्राई पोहा नमकीन बनाने की सामग्री हेल्दी और टेस्टी पोहा नमकीन बनाने के लिए आपको जिन सामग्रियों की...