प्रयागराज, जून 9 -- बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले के लिए आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। शिक्षकों को इस बार केवल 15 जिलों में तबादले का विकल्प लिया है। प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद समेत अन्य बड़े जिलों में स्थानान्तरण के लिए रिक्ति नहीं होने से बड़ी संख्या में शिक्षकों को मायूसी हाथ लगी है। सोमवार शाम वेबसाइट पर केवल 15 जिलों का विकल्प देखकर तमाम शिक्षकों ने आवेदन करने का विचार त्याग दिया। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार शिक्षकों-शिक्षिकाओं को 13 जून तक ऑनलाइन आवेदन करते हुए उसकी छायाप्रति संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। बीएसए के स्तर से 14 जून को ऑनलाइन सत्यापन एवं डाटा लॉक होगा। एनआईसी लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से 16 जून को शिक्षकों का स्थानान...