नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- सरकार की ओनरशिप वाली टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भारत में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक बेहद खास और सबसे अफॉर्डेबल रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने गुरुवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इस नए क्रिसमस-थीम वाले ऑफर की घोषणा की। इस प्लान को 'Christmas Bonanza' नाम दिया गया है, जो लिमिटेड टाइम के लिए उपलब्ध रहेगा। BSNL का यह क्रिसमस बोनांजा प्रीपेड प्लान केवल 1 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है और इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। वैलिडिटी पीरियड के दौरान ग्राहकों को रोजाना 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इतनी कम कीमत में इतने फायदे मिलने के चलते यह प्लान चर्चा में है। यह भी पढ़ें- महंगे होने वाले हैं Jio रीचार्ज! अगले साल के लिए पह...