गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम गोरखपुर महज 01 रुपये प्रति यूनिट के किराए पर अपनी कामर्शियल जमीन निजी कंपनियों को देकर शहर में 20 इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग स्टेशन स्थापित कराने जा रहा है। टाटा, अदाणी और निटिकान जैसी कंपनियों ने इसके लिए आवेदन किया है। ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए नगर निगम ने नौसढ़ से एयरपोर्ट, मोहद्दीपुर से महेसरा और असुरन से गुलरिहा रोड का चयन किया है। यहां सड़कों के किनारे प्रत्येक ई-वी स्टेशन के लिए नगर निगम 180-180 वर्ग फीट जमीन उपलब्ध कराएगा। ईवी चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण से शहर के हजारों ई-रिक्शा, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर चालकों को सुविधा मिलेगी। यह परियोजना केंद्र सरकार की पीएम ई-ड्राइव योजना के अंतर्गत संचालित होगा। इस योजना मद में 2,000 करोड़ की लागत से देश भर में 72,000 सार्वजनिक ई...