धनबाद, जुलाई 24 -- झरिया, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग घरों व आसपास पानी का स्टोर नहीं करने की हिदायत देता रहता है, ताकि डेंगू से बचा जा सके। हिदायत तो सही है, लेकिन कोई यह नहीं बताता कि जमा नहीं करेंगे तो पानी की व्यवस्था कैसे होगी। पीने से लेकर अन्य काम कैसे होंगे। यह व्यथा है झरिया के शमशेर में रहने वाले लोगों का है। यह वही इलाका है, जहां पिछले साल डेंगू के सबसे ज्यादा मामले मिले थे। स्थानीय लोगों के अनुसार कहने को वे लोग नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 43 के वाशिंदे हैं। निगम हो या झमाडा, उनका मतलब सिर्फ टैक्स लेने भर का है। सुविधा के नाम पर इस इलाके के पांच हजार आबादी को पानी तक नहीं दिया जाता है। नतीजा घर में पानी जमा करना उनकी मजबूरी है। पानी नहीं रखेंगे तो प्यास से जान जाएगी। पानी रखने पर डेंगू का खतरा है। बता दें कि इस इलाके में ल...