नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Bihar Chunav 2025: पटना में तेजस्वी यादव के जिविका दीदियों और ठेका कर्मचारियों के लिए बड़े ऐलान के बाद बीजेपी नेताओं ने जमकर हमला किया। केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि आरजेडी के वादों में कोई सच्चाई नहीं है और ये केवल जनता में भ्रम फैलाने के लिए हैं। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि बिहार जनता जानती है कि ये केवल सपने दिखाते हैं। पटना में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की संभावित सरकार के तहत जिविका दीदियों को स्थायी सरकारी कर्मचारी बनाने और उनका वेतन 30000 रुपये मासिक करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिविका दीदियों के लिए लिए गए लोन पर ब्याज माफ किया जाएगा और अगले दो साल तक उन्...