नई दिल्ली, जनवरी 26 -- क्रिकेट मैच में आमतौर पर टीमें टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा करती हैं। ऐसे में क्रिकेट फैंस के मन में टॉस के समय उत्सुकता रहती है। हालांकि, कुछ टीमों ने मैच से एक या दो दिन पहले भी प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने का ट्रेंड फॉलो किया है। इंग्लैंड इस ट्रेंड को लगातार फॉलो कर रहा है। भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में भी इंग्लैंड ने ऐसा किया। कहा जाता है कि प्लेइंग इलेवन में नाम कंफर्म होने से खिलाड़ियों को उतना तनाव नहीं रहता। हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली को मैच से पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान करने का ट्रेंड कुछ खास पंसद नहीं। उन्होंने इसे शिगूफा करार दिया। उन्होंने पाकिस्तान को भी नहीं बख्शा। यह भी पढ़ें- लॉलीपॉप दे दिया है...बासित अली ने हाइब्रिड मॉडल मानने प...