सीवान, मई 21 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन व सर सैयद रिफॉर्मेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन के प्रेसिडेंट डॉ. शाहनवाज आलम ने कहा कि शिक्षक ही एकमात्र व्यक्ति होता है, जो दूसरे की बच्चों की सफलताओं पर खुश होता है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति योगदान की भावना ही हमारे जीवन को सार्थकता प्रदान करती है। हमारा हर दिन बेहतर हो, ऐसा हर छात्र को प्रयास करना चाहिए। आपसी सहयोग ही एक ऐसी भावना है, जिसके आधार पर हम पाषाणयुग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग तक पहुंचे हैं। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे डीएवी पीजी कॉलेज के जंतु विज्ञान के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. रविन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि छात्र की सफलता पर सबसे ज्यादा खु...