लखनऊ, अगस्त 2 -- ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को पावर कॉरपोरेशन व अन्य डिस्कॉम के शिकायत निवारण प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों संग वर्चुअल समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि उपभोक्ताओं की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और उसके बाद उन्हें इसकी जानकारी भी दी जाए। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही विभाग की प्राथमिकता है। समयबद्ध, पारदर्शी और प्रभावी समाधान न केवल हमारी सेवा प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि जनविश्वास को भी सुदृढ़ करता है। सभी लंबित शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। मंत्री ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि एक ही जगह से एक ही तरह की शिकायतें बार-बार न आएं। समस्याओं के स्थाई समाधान की भी कार्ययोजना बनाई जाए। मंत्री ने निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के सा...