किशनगंज, अक्टूबर 5 -- किशनगंज, एक संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। चुनावी मुद्दे भी जोड़ पकड़ने लगे हैं। हर वर्ग के मतदाताओं के अलग अलग मुद्दे हैं। चुनाव की तिथि के घोषणा होने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच युवाओं ने भी अपने मुद्दे उठाने शुरू कर दिए हैं। युवाओं को चुनाव से कई उम्मीदें जुडी हुई है। जिले में अच्छे स्कूल, कॉलेज सहित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के दिशा में पहल करने जैसी बातें सामने आयी हैं। शनिवार को युवाओं के मुद्दे को लेकर कुछ युवा मतदाताओं से उनकी राय ली गई। जिसमें युवाओं ने खुलकर अपने विचार रखे और चुनाव में शिक्षा और रोजगार सहित पलायन रोकने को मुद्दा बनाने की बात कही। चुनाव में कई वायदे किये जाते हैं, लेकिन इसे धरातल पर लागू नहीं किया जाता है। हम युवाओं की मांग है कि जो भी...