अररिया, मार्च 13 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दी होली की बधाई भरगामा, एक संवाददाता। भरगामा प्रखंड मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता, भाजपा मीडिया प्रभारी सितांशु शेखर पिंटू, दीपक कुमार मुन्ना, चंदन सिंह, चंदेश्वरी यादव, भिखारी यादव, जयनाथ शर्मा समेत कई वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर संगठन की एकता और मजबूती पर चर्चा की और आगामी चुनावी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया। मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का नहीं, आपसी प्रेम और सद्भाव का पर्व है। उन्होंन...