नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- गरुण पुराण को लोग अक्सर सिर्फ मृत्यु से जुड़ा ग्रंथ समझते हैं लेकिन सच इसके उलट कहीं ज्यादा दिलचस्प और उपयोगी है। गरुड़ पुराण सिर्फ मृत्यु का ग्रंथ नहीं, लंबी उम्र का राज भी बताता है। यह बात आज के दौर में और भी सटीक लगती है, क्योंकि इस ग्रंथ में ऐसे कई देसी नुस्खे, औषध-मिश्रण और देह-शोधन के सूत्र मिलते हैं जो मौसमी रोगों, कफ-विकार और प्रतिरोधक क्षमता जैसी समस्याओं में आज भी प्रदूषण भरे दौर में प्रासंगिक दिखाई देते हैं।गरुड़ पुराण में खांसी का कारगर इलाज आज जब मौसमी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और प्रदूषण शरीर को कमजोर कर रहा है, लोग इस प्राचीन ज्ञान की ओर फिर मुड़ रहे हैं। विष्णु-शिव संवाद में वर्णित औषध नुस्खा सुर्खियों में गरुड़ पुराण के एक खास प्रसंग में भगवान विष्णु शिवजी से एक शक्तिशाली मिश्रण का जिक्र करते ...