सीवान, अप्रैल 29 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । अब जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क बेहतर होंगे। क्योंकि करीब-करीब सभी छोटी बड़ी सड़कों का कायाकल्प होने वाला है। ग्रामीण कार्य विभाग के सिर्फ महाराजगंज पथ प्रमंडल में देखा जाए तो 221.608 किमी सड़कों के निर्माण की कवायद शुरू हो चुकी है। इसमें बड़ी सड़कों में कई जगह कार्य शुरू भी हो चुका है। लीला साह के पोखरा से सेमरी तक बदहाल सड़क जहां साढ़े पांच मीटर चौड़ी हो गई। वहीं मेटल बिछाने के साथ इसमें बगौरा बाजार सहित अन्य जगहों पर ढलाई कार्य भी तेजी से पूरा कर लिया गया है। गौर करने वाली बात है कि सरकार ने ग्रामीण संपर्क को बेहतर बनाने के लिए जिले अब ग्रामीण सड़कों के निर्माण की योजना तैयार कर तीनों प्रमंडल में टेंडर का कार्य भी पूरा ली है। इसमें तीनों प्रमंडलों में प्रस्तावित सड़कों का टेंडर ...