नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- पूर्व कप्तान कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले एशिया कप के अहम मुकाबले से पहले शुक्रवार को कहा कि भारतीय टीम एशिया कप की प्रबल दावेदार है लेकिन व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम के बारे में बात करनी चाहिये। मई में सीमा पर तनाव के बाद भारत और पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा। गोल्फ के एक कार्यक्रम से इतर कपिल से यह पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले में वह किसे भारतीय टीम का 'एक्स फैक्टर' मानते हैं तो उन्होंने कहा ,'' मैं भारतीय टीम का समर्थन कर रहा हूं । भारत एक टीम के रूप में खेलेगा और ट्रॉफी के साथ लौटेगा । यही मेरी इच्छा है और जिस तरह से वे खेल रहे हैं, मुझे यकीन है कि वे जीतकर लौटेंगे ।'' खिलाड़ियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि पूरा फोकस टीम पर होना चाहिये, किसी खिलाड़ी पर नहीं । उन्होंने...