रांची, मार्च 13 -- छत्तीसगढ़ के रायपुर से रांची लाने के दौरान अमन साहू न सिर्फ भागने का प्लान था बल्कि एक और खतरनाक प्लान था। एटीएस ने इस बात का खुलासा किया है। एटीएस ने बताया कि अमन साहूू ना सिर्फ पुलिस की हिरासत से भागना चाहता था, बल्कि एटीएस टीम में शामिल पुलिस अफसरों और जवानों को जान से मारना चाहता था। इसी नियत से अमन साहू और उसके गिरोह के छह से सात अपराधियों ने पुलिस बल पर हमला किया था। अमन साहू के मुठभेड़ केस में चैनपुर थाने में एटीएस के द्वारा दर्ज केस और पुलिस मुख्यालय को भेजी गई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है। मामला पुलिस मुठभेड़ का है, ऐसे में राज्य पुलिस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी घटना के संबंध में एक प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। मौत के बाद अमन साहू को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। अमन साहू के ऊपर यह 130वीं एफ...