उन्नाव, जनवरी 16 -- उन्नाव। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के डुप्लीकेट मतदाताओं का सत्यापन इस बार सिर्फ संबधित ब्लॉक तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि संबधित ब्लॉक के अलावा जिले के अंदर आने वाले सभी ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों से इसका सत्यापन करना होगा। सूची में मतदाता, उसके पिता या अन्य डुप्लीकेसी प्रदर्शित होने पर बीएलओ उसका निराकरण कराएंगे। इस बार अयोग से बदला नियम बीएलओ के लिए कड़ी चुनौती होगा। हालांकि पंचायत चुनाव की पारदिर्शता भी साफ होगी। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार 10.23 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाता मिले है। इन सभी मतदाताओं का जिले के 16 ब्लाक में आने वाले 1037 ग्राम पंचायतों से सत्यापन किया जाएगा। इसमें अगर मतदाता या फिर पिता का नाम एक समान प्रतीत हो रहा होगा उसे डिलीट किया जाएगा। अगर पात्र पाया जाएगा तो आधार के अंतिम चार अंकों की...