मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के तीन प्रखंडों में ही विद्यालय से बाहर के बच्चे मिले हैं। बाकी के 13 प्रखंडों में सारे बच्चे विद्यालय में अध्ययनरत हैं। गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र को लेकर जिले से भेजी गई रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट के बाद सर्वेक्षण पर सवाल भी उठे हैं। आशंका यह भी जताई जा रही है कि सर्वेक्षण कहीं कागजी खानापूर्ति तक सिमट कर तो नहीं रह गया। नतीजतन डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान) ने सभी बीईओ से जवाब मांगा है। जिले से 288 बच्चों की सूची भेजी गई है। ये सभी तीन प्रखंडों के ही बच्चे हैं। इन प्रखंडों में बोचहां, कटरा और मड़वन शामिल हैं। बता दें कि विभागीय योजना के तहत 15 बच्चों के लिए एक गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्र चलाना है। ऐसे में जिले में 20 केंद्र संचालित होंगे। सरकारी स्कूलों के ...