सिमडेगा, अप्रैल 13 -- सिमडेगा जिले में अक्सर बरसात के दिनों में ही मड़ुवा की खेती की जाती है। लेकिन जिले के खूंटीटोली में पहली बार गर्मी के सीजन में भी मड़ुवा की फसल लहलहा रही है। खूंटीटोली में लगभग 40 एकड़ जमीन में लहलहाती मड़ुवा यानी रागी की फसल आने वाले समय के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। बताया गया कि जिले के किसान बरसात के सीजन में भी मड़ुवा की खेती को लेकर कम दिलचस्पी दिखाने लगे है। यही कारण है कि दिनों दिन मड़ुवा की खेती काफी कम मात्रा में की जा रही है। इधर मड़ुवा की खेती कर रहे किसान प्रभुदान केरकेटटा ने बताया कि खूंटीटोली में मड़ुवा की खेती करने को लेकर सर्वोदय किसान क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब में लगभग दो दर्जन से ज्यादा किसानों को जोड़ा गया है। इन किसानों ने मिलकर लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से लगभग 40 एकड़ जमीन में मड़ुवा की ...