वरीय संवाददाता, सितम्बर 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीमांचल को मजबूत कनेक्टिविटी की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री 15 सितंबर को प्रस्तावित आगमन के दौरान पूर्णिया हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव में अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही रेल संपर्क में सुधार के लिए परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हेलीकॉप्टर से शीशा बाड़ी सभा स्थल पहुंचेंगे। जहां से वह सीमांचल समेत बिहार के विकास के लिए कई बड़ी सौगात जनता को देंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर शीशा बाड़ी एसएसबी कैंप पूरी तरह से सज धज कर तैयार हो गया है। शीशाबाड़ी में जनसभा को लेकर पांच हैंगर (वाटर प्रूफ) बनाया गया है। दस एकड़ मैदान में जनसभा होगी। वहीं कार्यक्रम स्थल से उत्...