नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े और कड़े कदम उठाए गए हैं। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा निलंबन की बात भी कही गई थी। हालांकि, विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को पाकिस्तान के नागरिकों के लिए भारत द्वारा जारी सभी मौजूदा वैध वीजा निलंबित करने के निर्णय पर स्पष्टीकरण जारी किया है। मंत्रालय ने कहा कि यह निर्णय हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए लॉन्ग टर्म वीजा (LTV) पर लागू नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "भारत सरकार द्वारा 24 अप्रैल 2025 को पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने के निर्णय के संदर्भ में यह स्पष्ट किया जाता है कि यह निर्णय पहले से जारी हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के LTV वीजा पर लागू नहीं होगा। ये वीजा वैध बने ...