संतकबीरनगर, सितम्बर 12 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। तीन पीढ़ियों के बीच अचल संपत्ति के बंटवारे में यूपी सरकार ने लोगों को दोहरा तोफहा दिया है। सिर्फ पांच हजार रुपये के स्टांप पर ही तीन पीढ़ियों के बीच अचल संपत्ति का बंटवारा हो जाएगा। इसके साथ ही रजिस्ट्रीकरण फीस भी सिर्फ पांच हजार रुपये निर्धारित किया है। शर्त है कि यह छूट केवल कृषि, आवासीय या वाणिज्यिक संपत्तियों पर ही मिलेगी। सरकार की इस नई व्यस्था से लोगों की जहां आर्थिक बचत होगी, वहीं पुरानी अदावत भी खत्म होगी। इसके साथ ही एसडीएम कोर्ट का भार भी कम होगा। अचल संपत्ति के बंटवारे और उसकी रजिस्ट्री कराने में पहले अधिक खर्च पड़ता था। पहले पूरी संपत्ति पर एक प्रतिशत रजिस्ट्रीकरण फीस ही लगती थी। जिसकी वजह से लोग आपस में बंटवारा भले ही कर लेते थे, लेकिन निबंधन विभाग में जमीन के अभिलेख की स...