मधेपुरा, मई 23 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता श्री सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की गुरुवार को होने वाली बैठक बिना किसी एजेंडा पर चर्चा के खत्म हो गई।सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की होने वाली यह बैठक परिचय सत्र के रूप में बदल कर रह गई। यह बैठक शाम 4:30 बजे समिति कार्यालय के सभा भवन में होनी थी। अंतिम समय में स्थान बदलकर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम चेम्बर कर दिया गया। वहां पर केवल नवगठित न्यास समिति के सदस्यों का परिचय कराया गया। वहीं विधिवत नवगठित न्यास समिति की प्रथम बैठक जल्द से जल्द रखने का निर्णय लिया गया। डीएम तरणजोत सिंह ने बताया कि समिति की पहली औपचारिक बैठक जून के पहले सप्ताह में होगी। सभी एजेंडा पर चर्चा उसी बैठक में की जाएगी। इसकी सूचना सभी सदस्यों को सात दिन पहले दी जाएगी। ::बैठक में कुल 10 मुद्दों पर चर्चा होनी थी चर्चा :: नव गठित न्यास स...